पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई: करप्शन मामले में ढील पर अमृतसर के SSP लखबीर सिंह सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा); पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में अमृतसर के एसएसपी लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक करप्शन केस में कार्रवाई में ढील और जांच में गंभीर खामियों के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी की जांच की गई, जिसके आधार पर यह कदम उठाया गया।

सस्पेंशन के साथ ही लखबीर सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह मामला करीब 55 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है और आगे और भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

#PunjabGovernment #BigAction #SSPSuspended #CorruptionCase #AmritsarNews #PoliceAction #ZeroTolerance #BreakingNews