होशियारपुर । Harish Sharma
(Hundreds of Sand Trucks Block Roads Amid Mining Inspection) होशियारपुर में गढ़शंकर-नंगल मार्ग और साथ लगती लिंक सड़कों पर रेत और बजरी से भरे सैकड़ों टिप्पर खड़े हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। माइनिंग विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए शनिवार की रात से इन वाहनों की जांच शुरू कर दी है।
नियम 75 के तहत काटे गए चालान
माइनिंग विभाग के एक्सईएन दमनदीप सिंह गिल ने बताया कि हिमाचल से रेत और बजरी लेकर आने वाले वाहनों की जांच के लिए एसडीओ और इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है।
अवैध सामग्री को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिन वाहनों के पास सभी कागजात हैं, उन्हें जाने दिया जा रहा है।
➡️ देखे वीडियो : दरबार वरुण देव ख्वाजा पीर मंदिर में हरजोत बैंस ने क्या कहा,इस लाइन को Click करें।
अब तक 4 वाहनों के 8 लाख रुपये के चालान काटे जा चुके हैं। पुलिस प्रशासन ने भी ओवरलोड वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया है।
ओवरलोड वाहनों की जांच
रेत और बजरी से भरे बिना कागजात और ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात की गई टीम ने गढ़शंकर के पास नाकाबंदी की है।
इस नाकाबंदी के चलते शनिवार रात से टिप्पर सड़कों के किनारे खड़े हैं, जिससे गढ़शंकर-नंगल मार्ग और अन्य लिंक सड़कों पर टिप्परों की लंबी कतारें लग गई हैं।
गांव शाहपुर, बारपुर अड्डे और मैहिंदवाणी सड़क पर भी टिप्पर खड़े हैं, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।