The Target News
फाजिल्का । Harish Sharma
(Candidates Can Apply Online for Recruitment in Indian Air Force from 8th to 28th July, Login on the Web Portal) डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का डॉ. सेनू दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई 2024 से 28 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में (02/2025 इनटेक) के लिए ऑनलाइन परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 से आयोजित की जानी है।
उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरवायु में चार साल के लिए भर्ती की जाती है। आवेदक भर्ती पंजीकरण के लिए https://agnipathvayu.cdac.in वेब पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैं। आवेदक अग्निवीरवायु भर्ती के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भेजें।
जिन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि 3 जुलाई 2004 से 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच है, वे आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित लडक़े या लड़कियां ही आवेदन कर सकते हैं और आवेदक को भर्ती के समय अविवाहित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। शैक्षणिक योग्यता और अन्य अधिक जानकारी आवेदक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त कर सकते हैं।