The Target News
चंडीगढ़ । Harish Sharma
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान बुधवार को समराला पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक सह इंस्पेक्टर (एएसआई) सिकंदर राज को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है जो अब थाना दोराहा जिला लुधियाना में पुलिस में तैनात है।
विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने खुलासा किया कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला सेक्टर 32-ए, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना के निवासी रविंदर सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपना बयान दर्ज कराया था कि 13 मार्च, 2021 को उनके ड्राइवर राजदीप सिंह निवासी खडूर साहिब, तरनतारन, जिला तरनतारन और हेल्पर बिरजू निवासी संजय गांधी कॉलोनी, लुधियाना के पास निलों पुल, समराला में सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उस दिन पुलिस स्टेशन समराला से एएसआई सिकंदर राज अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को पुलिस स्टेशन ले गए।
इसके बाद एएसआई सिकंदर राज ने शिकायतकर्ता से उसके ड्राइवर को जमानत देने, उसकी गाड़ी में लदे सामान को छोडऩे तथा उसके ड्राइवर के खिलाफ दर्ज दुर्घटना के मामले से उसे बरी करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। अंत में सौदा 18 हजार रुपये में तय हुआ।
➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने उक्त पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत की मांग संबंधी बातचीत को रिकार्ड कर लिया तथा सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए।
इसके बाद दोराहा थाने में तैनात एएसआई सिकंदर राज के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त आरोपी को ब्यूरो की लुधियाना रेंज की टीम ने आज दोराहा थाने से गिरफ्तार कर लिया तथा कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।