Sports

BCCI ने जारी की खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, धवन और भुवनेश्वर को झटका

नई दिल्ली. बीसीसीआई ने वीरवार देर रात टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंध का ऐलान किया। इस अनुबंध में जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी को फायदा पहुंचा है। नए अनुबंध के तहत सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है, वहीं युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को ‘ए’ ग्रेड में रखा गया है। 

वहीं भारतीय पुरुष टीम के बड़े खिलाड़ियों की A+ श्रेणी में सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं A श्रेणी में अश्विन, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, पुजारा, रहाणे, धौनी, शिखर धवन, शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को जगह मिली है।

भारतीय महिला सीनियर क्रिकेटर्स की सूची में ए ग्रेड में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है। बता दें कि पुरुष सीनियर क्रिकेटर के A+ ग्रेड के प्लेयर्स को सलाना 7 करोड़ रुपये और A ग्रेड के प्लेयर्स को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं महिला सीनियर क्रिकेटर के A ग्रेड की खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सलाना दिए जाएंगे।

इसके अलावा बी ग्रेड में 4 खिलाड़ी शामिल हैं। ओपनर केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को इस ग्रेड में रखा गया है। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। सी ग्रेड में 7 खिलाड़ियों को रखा गया है। इसमें केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं। इन प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Business

19 दिसंबर को शिव सेना पंजाब पंजाब माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुतला जलाया जाएगा यह पुतला अमृतपाल सिंह और विदेश में बैठा पन्नू कुत्ता का भी पुतला जालंधर में फूंका जाएगा दीपक कंबोज…….. शिवसेना पंजाब राष्ट्रीय प्रभारी दीपक कंबोज ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ शिवसेना पंजाब 19 दिसंबर को पुतला फूंक एगी क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और विदेश में बैठा पन्नू गलत बयान बाजी कर कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है इसलिए शिवसेना पंजाब के नेतागण दीपक कंबोज ने कहा है कि इन दोनों का जालंधर में 19 दिसंबर को पुतला फूंका जाएगा यह पुतला पटेल चौक में फूंका जाएगा क्योंकि कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह जालंधर में आया था उसने मॉडल टाउन गुरुद्वारे में जाकर कुर्सियों को तोड़फोड़ की और उसके समर्थकों ने गरीब लोगों के खोखे भी तोड़े इसलिए शिवसेना पंजाब इसकी कड़ी निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि जिन लोगों ने इनके खोखे तोड़े हैं और नुकसान किया है इन लोगों को जल्द से जल्द सरकार की ओर से 50 50 लाख रुपए दिए जाएं क्योंकि गरीब लोगों का क्या कसूर था जिन्होंने इनके खोखे तोड़ दिए इसलिए दीपक कंबोज ने कहा है कि जालंधर में इन दोनों का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया जाएगा और मैं सरकार से जब भी बात कहना चाहता हूं कि अमृतपाल सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और नौजवान पीढ़ी को गुमराह कर रहा है हाथों में बंदूक लेकर तलवारे लेकर क्या साबित किया जा रहा है शिवसेना पंजाब पंजाब में अमन शांति चाहती है पंजाब में द्वारा खाली स्थान नहीं बनने दिया जाएगा इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी 19 दिसंबर को शिव सेना पंजाब पंजाब माहौल खराब करने वालों के खिलाफ पुतला जलाया जाएगा यह पुतला अमृतपाल सिंह और विदेश में बैठा पन्नू कुत्ता का भी पुतला जालंधर में फूंका जाएगा दीपक कंबोज…….. शिवसेना पंजाब राष्ट्रीय प्रभारी दीपक कंबोज ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ शिवसेना पंजाब 19 दिसंबर को पुतला फूंक एगी क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और विदेश में बैठा पन्नू गलत बयान बाजी कर कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है इसलिए शिवसेना पंजाब के नेतागण दीपक कंबोज ने कहा है कि इन दोनों का जालंधर में 19 दिसंबर को पुतला फूंका जाएगा यह पुतला पटेल चौक में फूंका जाएगा क्योंकि कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह जालंधर में आया था उसने मॉडल टाउन गुरुद्वारे में जाकर कुर्सियों को तोड़फोड़ की और उसके समर्थकों ने गरीब लोगों के खोखे भी तोड़े इसलिए शिवसेना पंजाब इसकी कड़ी निंदा करती है और सरकार से मांग करती है कि जिन लोगों ने इनके खोखे तोड़े हैं और नुकसान किया है इन लोगों को जल्द से जल्द सरकार की ओर से 50 50 लाख रुपए दिए जाएं क्योंकि गरीब लोगों का क्या कसूर था जिन्होंने इनके खोखे तोड़ दिए इसलिए दीपक कंबोज ने कहा है कि जालंधर में इन दोनों का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया जाएगा और मैं सरकार से जब भी बात कहना चाहता हूं कि अमृतपाल सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए क्योंकि अमृतपाल सिंह जानबूझकर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है और नौजवान पीढ़ी को गुमराह कर रहा है हाथों में बंदूक लेकर तलवारे लेकर क्या साबित किया जा रहा है शिवसेना पंजाब पंजाब में अमन शांति चाहती है पंजाब में द्वारा खाली स्थान नहीं बनने दिया जाएगा इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े हम देने के लिए तैयार दीपक कंबोज के साथ वाइस चेयरमैन सोनू थापर कपिल वर्मा गुलशन शर्मा अजय और कई शिव सैनिक शामिल थे