The Target News
बिलासपुर । Harish Sharma
हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी में आज सुबह बस हादसा हो गया।
बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु भी बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है जो मां नैना देवी के दर्शनों के लिए यहां आई हुई थी।
प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की याद में माता चिंतपूर्णी की यात्रा पैदल करते आस्था अग्निहोत्री व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, देखें Video
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही नैना देवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की पूरी छानबीन कर रही है जिसकी पुष्टि नैनादेवी डीएसपी विक्रांत ने की है।
जानकारी के अनुसार, मां नैना देवी के दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भरी बसें नैना देवी पहुंच रही हैं। ऐसे में नैना देवी बस अड्डे पर बसों की काफी ज्यादा भरमार थी।
इसी दौरान एक बस अनियंत्रित होकर पहले एक महिला से जा टकराई और फिर कुछ गाड़ियों से टकराती हुई पहाड़ी से जा टकराई। महिला श्रद्धालु के बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।