The Target News
चंडीगढ़ । Harish Sharma
कंगना रनोत थप्पड़ कांड में सीएम भगवंत मान का रिएक्शन सामने आया है। सीएम ने कहा कि कुलविन्द्र के मन में कंगना के पुराने बयानों लेकर गुस्सा था। इसलिए उसने थप्पड़ मारा है। लेकिन उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि कंगना को भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए था। क्योंकि वह अब सांसद बन गई हैं।
जिस तरह उन्होंने पूरे पंजाब को आतंकी कहा है, वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब के जवान ही है जो देश की सरहदों की सुरक्षा करते है। वहीं, देश की आजादी में पंजाब का योगदान अहम है। हम पूरे देश का पेट पालते हैं।
मान ने कहा कि अगर किसान धरने पर बैठते हैं तो उन्हें आतंकवादी या अलगाववादी कहा जाता है, जो पूरी तरह से गलत है।
वह इस दौरान श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर मोहाली स्थित गुरुद्वारा सिंह शहीदा सोहाना में माथा टेकने पहुंचे थे।
इस मौके पर उनकी पत्नी डा. गुरप्रीत कौर भी साथ थीं। दोनों ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका।
➡️ Gold loan देने वाली कंपनी में हुई वारदात सम्बंदित Video देखने के लिए इस लाइन को दबाए।
हमारा रिजल्ट सुधरा है, 400 पार वाले 240 पर सिमटे
सीएम ने कहा कि इस चुनाव में हमें 35.20 लाख वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस को 35.50 लाख वोट मिले हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार से हमारा प्रदर्शन सुधरा है। 2019 में हम एक सीट जीते थे।
हमारा वोट शेयर सात फीसदी था, लेकिन अब तीन सीटें जीतने में कामयाब रहे हैं। संगरुर सीट यह हमारा गढ़ है। यह अब हमारे पास आ गई है।
बीजेपी का गढ़ होशियारपुर सीट आप के खाते में आई है। ऐसे में जहां भी कमियां रही हैं। उन्हें दूर किया जाएगा।
वहीं, इस बार केंद्र भी बीजेपी की नहीं एनडीए की सरकार है।
बीजेपी को पूरा बहुमत नहीं मिला है। पार्टी 240 सीटों पर सिमट गई है। इनके बड़े चेहरे हार गए है।
वहीं, केंद्र सरकार का अडिय़ल रवैया नहीं चलेगा। अब किसी की सरकार नहीं तोड़ पाएंगे।
अब अग्निवीर योजना को लेकर भी उन्होंने रिजल्ट मांगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इस चुनाव नतीजों को पॉजिटिनव लेता हूं।
जालंधर वेस्ट उप चुनाव पर सीएम ने कही ये बात
जालंधर वेस्ट में होने वाले उप चुनाव पर सीएम मान ने कहा कि वहां पर पहले हमारे ही नेता था, लेकिन उन्होंने अब बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
रिंकू ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्हें भी पता लग गया है, इन्हें भी पता लग जाएगा। उन्होंने कहा हमारी राष्ट्रीय पार्टी है।
हम सभी चुनावों में हिस्सा लेंगे, वहीं, उन्होंने उम्मीद जताई कि बिट्टू पंजाब के लिए काम करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आरडीएफ की राशि पंजाब को मिलेगी।