जालंधर/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर ब्यूरो): पंजाब और चंडीगढ़ में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान औसतन 1.8 डिग्री गिरा है, जबकि फरीदकोट में सबसे कम 4.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। गुरदासपुर और पठानकोट में घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 199 मीटर तक सिमट गई।

कोहरे के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और नए साल की शुरुआत में पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी बन रही है।
#PunjabWeather #ColdWaveAlert #DenseFog #OrangeAlert #WinterCold #ChandigarhWeather #FlightAffected #IMDUpdate














