Breaking: अरविंद केजरीवाल के PA को लेकर सामने आया बड़ा Update. जानें कब क्या हुआ
The Target News
Harish Sharma
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है।
सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के खिलाफ विजिलेंस विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है और उन्हें टर्मिनेट कर दिया है।
बता दें कि बीते मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने आम आदमी पार्टी नेता से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी।
विजिलेंस विभाग ने अरविंद केजरीवाल के PA यानी निजी सचिव बिभव कुमार की नियुक्ति को सही नहीं माना है।
विजिलेंस विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी राजशेखर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बिभव कुमार की नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया। इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और अमान्य है।
देखें Video: नंगल के शिवालिक एवेन्यू में चेन स्नेचर को कुछ इस तरह किया गया काबू
सतर्कता निदेशालय ने 10 अप्रैल से दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी है।
आदेश में बिभव कुमार के खिलाफ लंबित 2007 के कानूनी मामले का हवाला भी दिया गया है, जिसमें सरकारी कर्मचारी पर हमला और काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला था।