जालंधर/चंडीगढ़ (Public Updates TV): पंजाब के कई जिलों और चंडीगढ़ में शनिवार को छाए घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। अमृतसर एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरी दिल्ली–अमृतसर फ्लाइट काफी देर तक आसमान में चक्कर काटती रही।

लेकिन दृश्यता बेहद कम होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और अंततः विमान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। इस घटना से यात्रियों में घबराहट और असमंजस की स्थिति बनी रही।
कोहरे के कारण मुंबई से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने जयपुर की ओर डायवर्ट कर दिया, जबकि दुबई से अमृतसर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-192) को दिल्ली भेजना पड़ा।
इसके अलावा अमृतसर से दोहा जाने वाली कतर एयरवेज की सुबह की उड़ान भी समय पर रवाना नहीं हो सकी। दिल्ली, श्रीनगर, बेंगलुरु, हैदराबाद, शिमला सहित कई शहरों से आने-जाने वाली घरेलू उड़ानें भी देरी का शिकार हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी कोहरे का असर साफ नजर आया। पुणे से आने वाली फ्लाइट निर्धारित समय से देरी से पहुंची, जबकि जयपुर से चंडीगढ़ आने वाली एक फ्लाइट को खराब मौसम के चलते वापस जयपुर डायवर्ट कर दिया गया।
लगातार खराब मौसम के चलते यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा और कई यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं।
#DenseFog #PunjabWeather #AmritsarAirport #ChandigarhAirport #FlightCancelled #FlightDelayed #FlightDiversion #AirTrafficUpdate #WinterFog #PassengerTrouble














