जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा)। जालंधर में रिची ट्रैवल के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी ने डंकी रूट से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। ईडी की इस कार्रवाई के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है।

भाजपा नेता अरविंद मिश्रा ने मामले में उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है। उनका कहना है कि ईडी की जांच में अमेरिका तक लोगों को अवैध तरीके से भेजने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है, जिसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी भेजी है।

ईडी जालंधर जोन की टीम ने 18 दिसंबर 2025 को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एक साथ 13 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ‘कुबेर’ जैसा खजाना सामने आया, जिसमें करीब 19.13 करोड़ रुपये की नकदी और कीमती धातुएं बरामद की गईं।
दिल्ली में एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने की ईंटें जब्त की गईं। वहीं जालंधर में बस स्टैंड के पास स्थित रिची ट्रैवल के कार्यालय और जसवंत नगर स्थित आवास से अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य हाथ लगे हैं।

जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क पंजाब और हरियाणा से युवाओं को डंकी रूट के जरिए मैक्सिको बॉर्डर होते हुए अमेरिका भेजता था।
इसके बदले उम्मीदवारों से 70 से 80 लाख रुपये तक वसूले जाते थे और भुगतान की गारंटी के तौर पर उनके संपत्ति दस्तावेज अपने पास रखे जाते थे।
इस अवैध धंधे में ट्रैवल एजेंटों के साथ-साथ बिचौलिए, डंकर, विदेशी संपर्क और हवाला ऑपरेटर भी शामिल बताए जा रहे हैं।
भाजपा नेता अरविंद मिश्रा ने दावा किया कि रिची ट्रैवल समेत कई एजेंटों के पास से मिली नकदी और गहनों की गहन जांच से मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के कई काले राज सामने आ सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क में कुछ प्रभावशाली लोगों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आने वाले दिनों में इस हाई-प्रोफाइल मामले में और बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
#EDRaid #RichieTravel #DunkiRoute #HumanTrafficking #MoneyLaundering #BreakingNews #Jalandhar














