पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट का कुश्ती को लेकर बड़ा ऐलान

नई दिल्ली । Harish Sharma

(Vinesh Phogat Disqualified from Paris Olympics 2024, Bids Adieu to Wrestling) भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अयोग्य घोषित होने के बाद अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।

विनेश ने एक भावुक संदेश में कहा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई।” बुधवार को 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल फाइनल में उनका वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया, जिससे उन्हें अयोग्य ठहराया गया।

भावुक संदेश:

विनेश ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अब उनका हौसला टूट चुका है और वह अब और कुश्ती नहीं कर सकतीं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024।”

बंगलादेश : प्रधानमंत्री शेख हसीना के घर में घुसे प्रदर्शनकारी, Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

अपील:

रिटायरमेंट से पहले विनेश ने खेल पंचाट (कैस) से अपील की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। सेमीफाइनल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज ने फाइनल में उनकी जगह ली है।

क्या हो सकता था:

अगर विनेश अयोग्य घोषित नहीं होती तो यह भारत के लिए बड़ा मौका होता, क्योंकि अब तक किसी भी भारतीय महिला पहलवान ने ओलंपिक में गोल्ड नहीं जीता है।