Sunday Special: पंजाब के एक्साइज विभाग का कारनामा, ETO शक के घेरे में, ATC फोन नही उठाते, बिना मंजूरी ठेके पर रोजाना बिक रही है नंगल में लाखों रुपए की शराब! एसएसपी के ध्यान में लाया गया मामला।

The Target News

चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब । Harish Sharma

पंजाब एक्साइज विभाग के कारनामे ने प्रदेश की भगवंत मान सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त तमाम दावों की जिला रूपनगर में हवा निकाल कर रखी है।

एक्साइज विभाग के कुछ अधिकारियों के कारण यहां न केवल बिना मंजूर हुए शराब के ठेके पर रोजाना लाखो रुपए की शराब बिक रही है बल्कि उसे चलाने के लिए भी विभाग का एक अधिकारी मोटी रकम ले रहा है। मामला वीडियो में सामने आया है।

नंगल-ऊना मुख्य मार्ग पर व पंजाब सीमा पर चल रहा शराब का ठेका अवैध है। इसे बिना मंजूरी के चलाया जा रहा है।

इस ठेके से रोजाना लाखो रुपए की शराब बेची जा रही है। आपको जान कर हैरानी होगी कि इसे चलवाने के लिए भी एक्साइज विभाग का ही एक सीनियर अधिकारी मोटी रकम ले रहा है। जिसकी पुष्टि ठेकेदार के कुछ लोग सरेआम करते आये है।

➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।

एक्साइज विभाग की तरफ से नियुक्त किये गए ईटीओ जिन्हें सरकारी एक्साइज पालिसी को लागू करवाना होता है वह किसी भी बात का जवाब देने के लिए फिलहाल तैयार नही है।

उनकी तरफ से कानून को ‘छिक्के’ पर टांग कर अपनी ड्यूटी को निभाया जा रहा है। रोजाना अवैध शराब बिक्री मामले में पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली भी शक के घेरे में आ चुकी है।

दरअसल उक्त शराब के ठेके को ‘सब वेंडर’ पॉलिसी के साथ ठेकेदार ने खोला है जबकि यह कानून स्टेट हाइवे पर लागू नही होता है।

हिमाचल सीमा के जिला ऊना के एजेंट का कारनामा, किस तरह नौजवानों की जान जोखिम में डाल दी, देखें Video

मामले की जानकारी जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना के ध्यान में अब लाई गई है। जिन्होंने नंगल पुलिस को जांच के लिए इस मामले में सख्त आदेश जारी किए गए है।

अवैध शराब बिक्री मामला पुलिस के लिए भी बड़ी चुनोती बन सकता है। थानामुखी हरदीप सिंह ने मौके पर जाकर जब चेक किया गया तो उन्हें शराब ठेकेदार के स्टाफ ने घुमाते हुए जो कागज दिखाए है वह उसे समझ ही नही पाए है,और खाली हाथ वापिस आ गए।

असल मे विभाग ने ‘सब वेंडर’ ठेका खोलने की मंजूरी गांव कलसेहड़ा में दी लेकिन ठेकेदार को पंचायत से मंजूरी न मिलने के बावजूद उसने यह ठेका जीटी रोड़ पर ही खोल दिया है। जिसकी कोई आधिकारिक मंजूरी नही है। शराब का ठेका खोलने के लिए बाकायदा एक्ससाइज विभाग ठेके का नक्शा व स्थान तक पास करता है जो उक्त ठेकेदार के पास नही है।

अब अगर कोई केवल 2 शराब की बोतलों से ज्यादा शराब खरीद कर लाये तो उस पर एक्ससाइज एक्ट के तहत केस दर्ज होता है।

यहां तो बिना मंजूरी पूरा शराब का ठेका ही चल रहा है। जिसमे लाखो रुपए का रोजाना कारोबार भी हो रहा है। नंगल की एक समाजसेवी संस्था ने इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यलय को तमाम सबूतों के साथ शिकायत भेजने की तैयारी की है।

इस संबंध में ईटीओ शेखर गर्ग ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है व एटीसी अशोक चलहोत्रा ने फोन नही उठाया है।

इस खबर की वीडियो जल्द ही हमारे फेसबुक व यूट्यूब चैनल पर भी देखें।

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।