इनोवा सवार बरसात के पानी मे बहे 8 का कल हिमाचल में होगा अंतिम संस्कार: विदेश से नहीं पहुंच पाए पति व बेटा,डिप्टी CM पहुंचे परिवारों से मिलने।

ऊना । Harish Sharma

(Una Tragedy: Last Rites Delayed as Families Await Kin from Abroad) खबर हिमाचल प्रदेश से है। ऊना के देहला में 2 परिवारों के 8 लोगों का अंतिम संस्कार अब मंगलवार को होगा। मृतक सरुप चंद के बेटे और सुरेंद्र कौर के पति अमरीक सिंह आज विदेश से घर नहीं पहुंच पाए।

Tragic Flood Video:  पंजाब-हिमाचल सीमा पर बह गई इनोवा, 9 लोगों की गई जान।

इस वजह से अंतिम संस्कार कल होगा। इनोवा के ड्राइवर कुलविंद्र सिंह का सोमवार शाम के वक्त विभोर साहिब में सतलुज किनारे अंतिम संस्कार किया गया।

हिमाचल- पंजाब बॉर्डर पर जेजों में मृत 8 लोगों के शव पैतृक गांव देहला लोअर (मैहतपुर) और भटोली लाए जा चुके हैं। कल इनका बाद विभोर साहिब में सतलुज नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। देहलां लोअर गांव के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हुई। इनमें से 1 व्यक्ति अभी लापता है। इनका बेटा बहरीन में नौकरी करता है। वह आज रात घर पहुंचेगा।

वहीं भटोली गांव के सुरेंद्र कौर के पति अमरीक सिंह भी विदेश में नौकरी करते हैं। अमरीक सिंह की दो बेटी और एक बेटे की इस हादसे में मौत हुई है, जबकि उनकी पत्नी सुरेंद्र कौर अभी लापता है। उनकी दो बेटियों और एक बेटे का कल अंतिम संस्कार होगा। विदेश से लौट रहे उनके पिता अमरीक सिंह बच्चों को मुखाग्नि देंगे।

जेजों खड्ड में इनोवा कार में बहे 9 लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम पंजाब के होशियारपुर के सरकारी अस्पताल में किया गया और सभी शव परिजनों को सौंपे गए।

देहलां लोअर के सरूप चंद और भटोली की सुरेंदर कौर उर्फ सिन्नो अभी लापता है। देहलां अपर के प्रधान राजेंद्र पाल ने बताया कि सुबह 6 बजे से दोनों के शव तलाशने के लिए जेजों में सर्च अभियान चल रहा है।

इस हादसे में सुरजीत कुमार पुत्र गुरदास राम, परमजीत कौर पत्नी सुरजीत कुमार, गगन कुमार पुत्र सुरजीत कुमार, सरूप चंद पुत्र गुरदास राम, पलविंदर कौर पत्नी सरूप चंद, नितिन पुत्र सरूप चंद (सभी देहलां लोअर निवासी) सुरेंद्र कौर उर्फ सिन्नो पत्नी अमरीक सिंह, अमानत पुत्री अमरीक सिंह, भावना पुत्री अमरीक सिंह व हर्षित पुत्र अमरीक सिंह (सभी भटोली निवासी) के रहने वाले थे। ड्राइवर कुलविंद्र सिंह पुत्र हुकम सिंह देहलां लोअर का था।

इस हादसे में तीन सगी बहनों की मौत हुई है। इनमें परमजीत कौर, पलविंदर कौर और सुरेंद्र कौर उर्फ सिन्नो शामिल हैं। परमजीत कौर और पलविंदर कौर की दो सगे भाइयों सुरजीत कुमार और सरूप चंद के साथ शादी हुई थी, जबकि तीसरी बहन सुरेंद्र कौर उर्फ सिन्नो का भटोली में सुसराल था।

जिस वक्त जेजों में हादसा हुआ, तब प्रवीण सोनी वहां मौजूद थे। जिन्होंने इनोवा से बहे कुलदीप कुमार की जान बचाई। प्रवीण ने कहा कि यदि इनोवा चालक ने उनकी बात मानी होती तो हादसा नहीं होता।

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी दोपहर बाद शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने देहला और भटोली गांव पहुंचे।