प्रताप बाग में शराब ठेके में आग लगने से सबकुछ जलकर स्वाहा, दूर तक आई बोतलें फूटने की आवाज; अंदर सो रहा सेल्समैन बाल-बाल बचा

जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): शहर के प्रताप बाग इलाके में शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे शराब के ठेके में अचानक आग लग गई। आग लगते ही शराब ने तेजी से आग पकड़ ली और लपटें सड़क के उस पार तक पहुंच गईं। गर्मी बढ़ने पर शराब की बोतलें फटने लगीं, जिनकी तेज आवाज आसपास के घरों तक सुनाई दी और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

आग के समय ठेके के अंदर सेल्समैन सचिन सो रहा था। उसने बताया कि रजाई में दम घुटने और गर्मी महसूस होने पर उसकी नींद खुली। उठकर देखा तो ठेके के एक कोने में आग और धुआं फैल चुका था। वह तुरंत शटर खोलकर बाहर निकल आया। उसके बाहर आते ही कुछ ही देर में पूरा ठेका आग की चपेट में आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे में ठेके के अंदर रखी सारी शराब जलकर राख हो गई, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

सेल्समैन सचिन ने बताया कि उसने तीन महीने पहले ही नौकरी जॉइन की थी और समय पर नींद खुलने से उसकी जान बच सकी।

#Jalandhar #PratapBagh #FireIncident #LiquorShop #SalesmanSafe #ShortCircuit #PunjabNews