गुड न्यूज: पंजाब में बना पहला Cyber ​​पुलिस स्टेशन, इतने करोड़ की ठगी का दर्ज हुआ पहला मामला

The Target News

लुधियाना । Harish Sharma

DGP गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर पंजाब के लुधियाना में पहला Cyber ​​पुलिस स्टेशन  बनाया गया है। जहां पहली एफ.आई.आर. भी दर्ज हो चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले साइबर सैल इस प्रकार के केसों की जांच करता था।

साइबर क्राइम के मामले में पहले केस संबंधित थाने में दर्ज होता था। लेकिन अब जिस केस की साइबर टीम जांच करेगी उसकी एफ.आई. आर भी साइबर थाने में दर्ज होगी।

➡️ विदेश से आया वीडियो हिमाचल में हो गया बवाल, देखो एक ट्रेवल एजेंट का कमाल, Video देखने के लिए इस Line को Click करें।

थाना साइबर सैल की पुलिस ने मॉडल टाऊन के कारोबारी रशपाल सिंह के साथ इन्वैस्टमैंट के नाम पर 4.35 करोड़ की ठगी करने के आरोप में पहला केस दर्ज किया है।

आरोपी तनवी शर्मा, मंडेर पवार, शिवानी एस. कुरियन, ज्योति शर्मा, शरन गुप्ता, बिक्रम पटेल औॅर अंजलि शर्मा हैं। पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही है।

विदेश पढ़ने जाने की इच्छा न रहे अधूरी तो यह काम करो जरूरी, Max Education देखें Live.

शिकायतकर्ता रशपाल सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों ने उसे बातों में उलझाकर एक व्हाट्सएप ग्रुप में एड किया।

इसके बाद आरोपियों ने इन्वैस्टमैंट के नाम उससे अलग-अलग समय में कुल 4.35 करोड़ की ठगी कर ली।