देखें फोटोज: और जब डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री भी त्रासदी की तस्वीरे देख रह गए हैरान।

शिमला । Harish Sharma

(Himachal Pradesh Floods: Deputy CM Inspects Damage to Water Project) हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। कई किलोमीटर सड़के पानी के बहाव में बह गई है। इसके इलावा दर्जनों लोग लापता है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री लगातार स्तिथि का जायजा ले रहे है।

डिप्टी सीएम बाढ़ के कारण जिला शिमला की निर्माणाधीन बड़ी एवं महत्वाकांक्षी “कुर्पण खड्ड” पेयजल योजना के सोर्स का निरीक्षण करने पहुंचे।

➡️ देखें Video: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कांगड़ा जिला वालों को दी बड़ी सौगात।

इस परियोजना पर 315 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं, योजना का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा था।

बादल फटने से आई बाढ़ ने मानो इस योजना के पम्प हॉउस, मशीनरी और टैंकों का नामो-निशान मिटा दिया।

इस योजना को पुनः स्थापित करने के लिए विभाग के आला अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।