The Target News
चंडीगढ़ । Harish Sharma
नए महीने की शुरुआत के साथ आम आदमी के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नए महीने के पहले दिन यानी 1 मई को गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।
तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कामर्शियल रसोई गैस की कीमत में 19 रुपये की कटौती की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में ताजा बदलाव के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कामर्शियल गैस सिलेंडर 1,745.50 रुपये की खुदरा कीमत पर बेचा जा रहा है।
बता दें कि पिछले महीन 1 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआती दिन भी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दामों में 30.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई थी।
बता दें कि रसोई गैंस सिलेंडर की कीमतों में यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब ग्लोबल स्तर पर तेल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है। हालांकि, आमतौर पर हर महीने की शुरुआत में कामर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों की कीमतों में बदलाव किया जाता है।