जालंधर, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब के जालंधर में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मंगलवार को अग्रवाल ढाबा के मालिक के घर और दफ्तर पर छापेमारी के दौरान विभाग ने करीब 3 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड और जीएसटी से संबंधित कई बिल भी जब्त किए गए हैं।
विभाग इस बरामदगी को टैक्स चोरी से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए आगे जांच में जुट गया है।
#BigBreaking #JalandharNews














