लो जी अब कर लो बात: पंजाब में लोकसभा चुनाव के बाद बिजली महंगी, 16 जून से नए आदेश हो जाएंगे लागू, जाने सारी जानकारी

The Target News

चंडीगढ़। Harish Sharma

भगवंत मान सरकार ने लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद अब पंजाब में बिजली महंगी करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नए टैरिफ चार्ज निर्धारित कर दिए हैं।

इनके अनुसार नए आदेश पंजाब में 16 जून से लागू होंगे। यह आदेश एक साल के लिए रहेंगे।

इस दौरान सभी कैटेगरी के रेटों में बदलाव होगा।

➡️ Himachal ऊना के कस्बा मैहतपुर के ट्रेवल एजेंट का कारनामा देखो Video इस लाइन को Click करें ।

आदेश के मुताबिक बिजली की दरों में 10 से 12 पैसे तक बढ़ोतरी होगी।

पंजाब में घरेलू बिजली के पुराने और नए रेट

2 किलोवाट तक कनेक्शन

यूनिट पुराना रेट (प्रति यूनिट) नया रेट (प्रति यूनिट) बढ़ोतरी(प्रति यूनिट)

0-100 4.19 रुपए 4.29 रुपए 10 पैसे

101-300 6.64 रुपए 6.76 रुपए 12 पैसे

300 से ऊपर 7.75 रुपए 7.75 रुपए कोई नहीं

2 से 7 किलोवाट तक कनेक्शन

यूनिट पुराना रेट (प्रति यूनिट) नया रेट (प्रति यूनिट) बढ़ोतरी(प्रति यूनिट)

0-100 4.44 रुपए 4.54 रुपए 10 पैसे

101-300 6.64 रुपए 6.76 रुपए 12 पैसे

300 से ऊपर 7.75 रुपए 7.75 रुपए कोई नहीं

( 7 से लेकर 100 किलोवाट तक कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। गोल्डन टेंपल-दुर्ग्याणा मंदिर की 2000 यूनिट बिजली फ्री है। उससे ऊपर 6.41 रुपए प्रति यूनिट चार्ज देना होगा।)

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।