IPS पूरन सुसाइड केस में नया मोड़: रोहतक में एएसआई ने गोली मारकर की खुदकुशी, छोड़ा वीडियो और सुसाइड नोट

रोहतक/चंडीगढ़ (रोजाना भास्कर): आईपीएस वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामला अब और पेचीदा हो गया है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप कुमार लाठर ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उन्होंने 6 मिनट का वीडियो और 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें आईपीएस पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और महिला शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

 संदीप ने सुसाइड नोट में लिखा कि आईजी ऑफिस में ट्रांसफर के नाम पर महिला कर्मचारियों से शोषण और कर्मचारियों से पैसों की वसूली की जाती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरन ने एक व्यापारी से 50 करोड़ की डील और शराब कारोबारियों से मंथली वसूली की थी। संदीप ने कहा कि ईमानदार अधिकारी नरेंद्र बिजारनिया ने पूरन का सामना किया था, लेकिन उन्हें सजा दी गई।

परिवार ने मांग की है कि जब तक आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी और सीनियर आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार पर एफआईआर दर्ज नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

एएसआई संदीप जींद के जुलाना के रहने वाले थे और पिछले एक साल से रोहतक साइबर सेल में तैनात थे। मंगलवार को उन्होंने मामा बलवान देशवाल के खेत में बने कोठड़े में अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। परिजनों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान थे और आंखों के नीचे डार्क सर्कल बन गए थे।

एसपी रोहतक एस.एस. भोरिया ने बताया कि संदीप ईमानदार और मेहनती अधिकारी थे। सुसाइड नोट और वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है।

दिलचस्प बात यह है कि आईपीएस पूरन कुमार ने भी 7 अक्टूबर (मंगलवार) को आत्महत्या की थी, और एएसआई संदीप ने भी 14 अक्टूबर (मंगलवार) को सुसाइड किया। दोनों की मौत मंगलवार को हुई, जिससे मामला और रहस्यमय बन गया है।