चंडीगढ़। रिश्वत मामले में IPS डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद AAP विधायक और पूर्व IPS अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा— “जैसी सरकार, वैसे अफसर; पंजाब के हर विभाग में दलाल और करप्ट अफसरों के ग्रुप बने हुए हैं।”
कुंवर ने दावा किया कि नेताओं और अफसरों के बीच पैसों का लेन-देन चलता है और भुल्लर के घर से मिली रकम सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ मुहिम को भी सबसे बड़ा स्कैम बताया।
गौरतलब है कि CBI ने 16 अक्टूबर को IPS भुल्लर को गिरफ्तार किया था, जबकि कुंवर विजय प्रताप को AAP ने सस्पेंड कर दिया है।