Sports

ISSF विश्व कप में भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला ने जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली. राष्ट्रमंडल खेल-2014 की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शूटर अपूर्वी चंदेला ने  आईएसएसएफ विश्व कप मुकाबले में गोल्ड मेडल पदक जीता है। अपूर्वी ने महिलाओं के वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल में प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 26 वर्षीय अपूर्वी पहली भारतीय हैं जिन्होंने इस साल के सीजन के पहले इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स  फेडरेशन विश्व कप में क्वालिफाई किया। अपूर्वी ने पिछले साल ही दक्षिण कोरिया के चांगवान में हुई आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में टोक्यो में 2020 में आयोजित होने वाले ओलम्पिक खेलों का टिकट हासिल किया था। अपूर्वी के अलावा भारत की तरफ से अंजुम मोदगिल, इलवेनिल वेलाराइवन मेहुली घोष इस चैंपियनशिप में हैं। मोदगिल और चंदेला ने भारत को पिछले साल सितंबर में विश्व चैंपियनशिप में इस स्पर्धा में दोनों ओलंपिक कोटा दिलवा दिये थे।  चैंपियनशिप में 60 देशों के लगभग 500 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं जिनमें भारत के 23 निशानेबाज शामिल हैं। 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *