Neet पेपर लीक मामला, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र व NTA को नोटिस, मामला CBI जांच की मांग वाली पटीशन से जुड़ा।

The Target News

नई दिल्ली । Harish Sharma

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NEET-UG 2024 परीक्षा को चुनौती देने वाली सात याचिकाओं पर नोटिस जारी किया और लंबित याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख तय की।

एक याचिका में कथित पेपर लीक की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच की मांग की गई थी। कोर्ट ने NEET-UG 2024 अनियमितताओं की CBI जांच की मांग वाली याचिका पर केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या एनटीए को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 8 जुलाई को पेश होने का भी निर्देश दिया है।

जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाश पीठ ने एनटीए के वकील की याचिका पर संज्ञान लिया, जिसमें प्रश्नपत्र लीक और अन्य गड़बडिय़ों के आरोपों पर राष्ट्रीय पात्रता -कम- प्रवेश परीक्षा-अंडर स्नातक, 2024 को रद्द करने की मांग करने वाली याचिकाएं लंबित हैं।

➡️ इस Line को Click (क्लिक) करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।