रोजाना भास्कर (जालंधर): परिवार की खुशियों, बच्चों की पढ़ाई और पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने का जुनून जालंधर के छिंदरपाल को सीधे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की हॉट सीट तक ले आया। सोनी टीवी पर 18 सितंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में लांबड़ा के हुसैनपुर गांव निवासी और पेशे से कारपेंटर छिंदरपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपये की बड़ी धनराशि जीत ली।
छिंदरपाल की जिंदगी संघर्षों से भरी रही है, लेकिन उन्होंने मेहनत और ज्ञान के दम पर अपनी किस्मत बदल दी। शो की शुरुआत 7.5 लाख रुपये के सवाल से हुई, जिसमें छिंदरपाल ने दमदार जवाब दिया। इसके बाद बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए उन्होंने 12.5 लाख रुपये तक का सफर तय किया।
25 लाख रुपये के सवाल के लिए दो लाइफलाइन का सहारा लेना पड़ा, लेकिन सही जवाब ने उन्हें अगले पड़ाव तक पहुंचा दिया। खास बात यह रही कि 50 लाख रुपये का सवाल उन्होंने बिना किसी मदद के सही उत्तर देकर जीत लिया, जिससे खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए।
अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपये के लिए जो सवाल पूछा, वह था:”भारत के महान त्रिकोणमिति सर्वेक्षण के प्रमुख बनने से पहले, जॉर्ज एवरेस्ट ने 1814 से 1816 तक इनमें से किस द्वीप का सर्वेक्षण किया था?”
विकल्प थे:
a) जेजू
b) जमैका
c) जर्सी
d) जावा
काफी सोच-विचार के बाद छिंदरपाल ने खेल छोड़ने का फैसला किया, लेकिन अंतिम उत्तर के तौर पर उन्होंने विकल्प B) जमैका चुना, जो गलत था। सही जवाब था D) जावा।
हालांकि वे 1 करोड़ जीतने से चूक गए, लेकिन 50 लाख रुपये जीतकर छिंदरपाल ने न केवल अपने सपनों को पंख दिए, बल्कि गांव के लोगों के लिए भी प्रेरणा बन गए। अमिताभ बच्चन ने कहा,
“आपकी सोच और संघर्षों की कहानी हमारे दिलोंमें हमेशा रहेगी।”