The Target News
नई दिल्ली । Harish Sharma
बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली और गुजरात के राजकोट में हुई भीषण अग्निकांड की दो घटनाओं में 34 मासूम बच्चे जिंदा जल गए।
राजकोट के गेमिंग जोन में लगी आग में 27 बच्चों तथा दिल्ली के विवेक विहार में स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात शिशु जिंदा जल गए।
राजकोट के गेमिंग जोन में आग, 27 बच्चों की मौत
गुजरात के राजकोट अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई है। एक गेमिंग जोन में आग लगी और देखते ही देखते आग विकराल हो गई।
गर्मी की छुट्टियां चल रही है, इसलिए वहां बच्चों की भीड़ ज्यादा थी।
आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई और जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक कई लोग आग की चपेट में आ चुके थे।
इस गेमिंग जोन के पास फायर एनओसी नहीं था और ना ही फायर सेफ्टी के उपाय।
इस दर्दनाक हादसे ने कई माओं की गोद सूनी कर दी। किसी का भाई छिन गया तो किसी के घर का चिराग उठती आग की लपटों में बुझ गया। यहां खेलते-खेलते बच्चे मौत के मुंह में समा गए।
दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग, 7 नवजात शिशु जिंदा जले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विवाह स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लग गई।
इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद 16 फायर टेंडर की मद से आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 12 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया।
दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि उसे शनिवार रात 11.32 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने की सूचना मिली।
जिसके बाद दमकल की 8 गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पताा नहीं चल पाया है।
5 बच्चे दूसरे अस्पताल में है भर्ती
दिल्ली पुलिस ने बताया कि विवेक विहार में न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लगने के समय कुल 12 नवजात बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 1 की आग लगने की घटना से पहले ही मौत हो चुकी थी।
आग लगने से छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई और 5 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।
दम तोड़ गई AAP सरकार की SSF मुहिम, नंगल में सड़क हादसे के बाद नही पहुंची टीम, युवक की मौत, पढ़ें
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि यह एक बहुत कठिन आप्रेशन था।
हमने दो टीमें बनाईं। एक टीम ने आग बुझाना शुरु कर दिया क्योंकि सिलेंडर में विस्फोट हुआ था।
इसलिए हमें खुद को भी बचाना पड़ा। हमने बच्चों के लिए भी बचाव अभियान शुरु किया।
हम सभी 12 बच्चों को निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन इनमें से 7 की मौत हो चुकी है। यह दुखद घटना है।
हॉस्पिटल मालिक फरार
दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के मालिक नवीन चींचीं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
चींचीं के खिलाफ सेक्शन 336,304ए तथा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हॉस्पिटल मालिक नवीन चींचीं अभी फरार है।
कृष्ण नगर में आग से तीन की मौत
दिल्ली के कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 10 लोग घायल हैं।
हादसे का शिकार दो मृतकों की पहचान की गई है। बुरी तरह से झुलसे होने के कारण तीसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है।
जिन दो मृतकों की पहचान हो पाई है। उनमें एक 40 वर्ष की अंजू है, जबकि दूसरा 18 साल का उनका बेटा केशव है।