चन्नी जीते जालन्धर से, मंत्री मीत हेयर ने संगरूर फतेह किया।

The Target News

चंडीगढ़ । Harish Sharma

पंजाब और चंडीगढ़ की 14 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। संगरूर से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर चुनाव जीत गए हैं।

उन्होंने इस सीट से मौजूदा सांसद शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान को करीब 1.68 लाख वोटों से हराया।

उनके साथ मुकाबले में सिमरनजीत सिंह मान एसएडी (ए), सुखपाल सिंह खैहरा (कांग्रेस), अरविंद खन्ना (बीजेपी) तथा इकबाल झूंदा (अकाली दल) शामिल थे। गुरमीत सिंह मीत हेयर की जीत का ऐलान होते ही उनके प्रशंसकों की ओर से रोड शो का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार जालंधर सीट से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव जीत गए हैं। चरणजीत सिंह चन्नी का मुख्य रूप से मुकाबला बीजेपी के सुशील कुमार रिंकू से था। जो चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे।

रिंकू के अलावा इस सीट पर अन्य मुख्य प्रत्याशियों में शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर सिंह केपी, बसपा के बलविंदर कुमार और आम आदमी पार्टी के पवन कुमार टीनू हैं।

जालंधर आरक्षित सीट है। 1999 से लेकर 2019 तक इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन पिछले चुनाव में आप ने चुनाव जीता था और सुशील कुमार रिंकू सांसद निर्वाचित हुए थे जो कि अब बीजेपी का हिस्सा हैं।