Breaking: जारी हुआ सरकार को नोटिस,पंजाब में टोल बंद करने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा,NHAI ने कहा-किसानों के प्रदर्शन में मंत्री शामिल हो रहे है।

The Target News

Harish Sharma

(Legal Battle Unfolds: Ludhiana’s Ladhowal Toll Plaza Faces High Court Challenge) खबर पंजाब से है,पंजाब के लुधियाना में जालंधर-पानीपत हाईवे पर बने लाडोवाल टोल प्लाजा को बंद करने का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जा पहुंचा है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसको लेकर पिटीशन दायर की है। जिसमें कहा कि किसानों ने 4 टोल बंद किए हैं। इससे रोजाना 113 करोड़ का नुकसान हो रहा है। किसानों के प्रदर्शन में पंजाब के मंत्री भी शामिल हो रहे हैं।

इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली तो पहले ही टोल फ्री है, फिर बंद क्यों किए गए हैं। हाईकोर्ट ने इसको लेकर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी।