जालंधर/चंडीगढ़, रोजाना भास्कर (हरीश शर्मा): पंजाब सरकार ने नए साल की सौगात देते हुए प्रदेशवासियों के लिए बड़ी स्वास्थ्य पहल का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ को जनवरी से लागू करने की मंजूरी दे दी है।

इस योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त और पूरी तरह कैशलेस इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी परिवार को इलाज के अभाव में आर्थिक बोझ न उठाना पड़े और सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों।
#MukhyamantriSehatYojana #BhagwantMann #PunjabGovernment #FreeHealthcare #CashlessTreatment #NewYearGift #HealthForAll #PunjabNews














