चंडीगढ़ । Harish Sharma
(Chandigarh Regional Passport Office Announces Service Disruption) पासपोर्ट बनाने वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि चंडीगढ़ का पासपोर्ट सेवा पोर्टल करीब 5 दिन तक बंद रहेगा। इतना ही नहीं 30 अगस्त 2024 की सभी अपॉइंटमेंट कैंसल कर दी गई हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय ने 30 अगस्त की सभी अपॉइंटमेंट कैंसल करने का फैसला लिया है। जिन आवेदकों को 30 अगस्त के लिए कन्फर्म अपॉइंटमेंट मिल गए हैं, उन्हें एसएमएस के जरिए उनकी अपॉइंटमेंट की सूचना दी जाएगी।
➡️ देखें Video: प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता जल्फा देवी मंदिर में ‘बेअदबी’ करने वालो में अब एक और युवक आया पुलिस के काबू
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त 2024, गुरुवार 20.00 बजे से 2 सितंबर 2024, सोमवार 06.00 बजे तक तकनीकी रखरखाव के लिए बंद रहेगा और इसलिए इस दौरान नागरिकों के लिए सिस्टम अनुपलब्ध रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि 30 अगस्त 2024 की सभी अपॉइंटमेंट कैंसल कर दी गई हैं।
जिन आवेदकों को 30 अगस्त 2024 के लिए कन्फर्म अपॉइंटमेंट मिल गए हैं। उन्हें एसएमएस के जरिए उनकी अपॉइंटमेंट की सूचना दी जाएगी। प्रधान कार्यालय सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में सामान्य पूछताछ वॉक-इन काउंटर 30 अगस्त 2024 को बंद रहेगा।