PM मोदी के दौरे से पहले जालंधर में अलर्ट: कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल से बम की धमकी

जालंधर, रोजाना भास्कर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 फरवरी के प्रस्तावित दौरे से पहले शहर के अर्बन एस्टेट स्थित कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को अलर्ट किया। पुलिस टीम और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की सघन तलाशी में जुट गए। राहत की बात यह रही कि अवकाश के कारण स्कूल पहले से खाली था, जिससे किसी तरह की जनहानि का खतरा नहीं रहा।

पुलिस ई-मेल के स्रोत की जांच कर रही है और सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है। हाल के दिनों में पंजाब और चंडीगढ़ की कई इमारतों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, हालांकि जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है।

#JalandharAlert #BombThreat #CambridgeSchool #PMModiVisit #PunjabPolice #SecurityCheck #BreakingNews