लो जी जालंधर में AAP की जीत पर DGP को दे दी इस नेता ने X पर बधाई:कांग्रेस नेता ने लिखा- जहां श्रेय देना चाहिए, वहां दें; कुर्सी को लेकर भी लिखा बहुत कुछ, पढ़े

Harish Sharma

“AAP’s Jalandhar By-Election Win: Varinder Dhillon Credits Punjab DGP, Causes Stir” पंजाब में जालंधर के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता व रूपनगर से सम्बन्ध रखने वाले वरिंदर ढिल्लों ने पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव को बधाई दी है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट डालकर कहा है कि जहां-जहां श्रेय देना चाहिए, वही दे उन्होंने तंज कसते लिखा है कि डीजीपी निश्चित रूप से अपनी कुर्सी और AAP सरकार को बचाने के लिए सही मार्ग पर काम कर रहे हैं।

आपको बता दे वरिंदर ढिल्लों अपनी बेबाक कार्यशैली के लिए जाने जाते है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि डीजीपी साहिब जहां श्रेय देना चाहिए, वहां श्रेय दें ! जालंधर उपचुनाव जीतने के लिए @DGPPunjabPolice को बधाई। आपने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार राज्य में @AAPPunjab के लिए आप प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने लिखा है पंजाब पुलिस का आदर्श वाक्य है “शुभ कर्मन ते कभुं न टरू”, जिसका अर्थ है “नेक मार्ग पर चलने से कभी न डरना”। और गौरव यादव जी, आप निश्चित रूप से अपनी कुर्सी और AAP सरकार को बचाने के लिए सही मार्ग पर हैं।

वरिंदर ढिल्लों की उक्त पोस्ट के वॉयरल होते ही राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है।