Punjab: अक्सर चर्चाओं में रहने वाला ये स्कूल एक बार फिर चर्चा मे

स्कूली बच्चों के झगड़े और गाली गलौच से माता पिता परेशान

पंजाब के शिक्षा मंत्री को होगी शिकायत

जालंधर, रोज़ाना भास्कर(ब्यूरो): जालंधर के नामी अंग्रेजी स्कूल में पढ़ने वाला आपका बच्चा कहीं टीचरों के दुरविहर का शिकार तो नहीं हो रहा

ऐसा ही एक मामला जालंधर के मशहूर private school स्कूल का सामने आया है अक्सर चर्चाओं में रहने वाला ये स्कूल एक बार फिर चर्चा में आया है हर मा बाप का एक सपना होता है हम अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दे जिसे दिलाने के लिए सरकारी स्कूल छोड़ मंहगे private school में दाख़िला करवाते है उन्हें क्या पता ऐसे स्कूल में आपका बच्चा रंगीन मिसाज का बन सकता है

आपका बच्चा अगर गंदी-गंदी गालियां दे, सड़क छाप अंदाज में अपने ही साथी से मारपीट करे तो आप क्या करेंगे? यकीनन आपके मन में यही सवाल उठेगा कि स्कूलों में बच्चे क्या सीख रहे हैं

पिछले चार साल से स्कूल में टॉपर रहने वाले 4th क्लास के विद्यार्थी ने जब घर जाकर अपने पिता से गन्दी गन्दी गालियं के बारे मैं पूछा तो पिता के होश ही उड़ गए की हमारा बच्चा स्कूल में ये क्या सीख रहा है इसके बारे में जब माता पिता ने इस सब के बारे मैं स्कूल जाकर स्कूल टीचर से बात की तो स्कूल टीचर ने उन्हीं के बच्चे को सामने ही टॉर्चर करना शुरू कर दिया जिस से बचा काफी डर गया

और स्कूल जाने से मना करने लगा मा बाप के काफी समझाने के बाद जब बच्चे को स्कूल बेजा गया तो बच्चे ने घर आकर बताया कि उसकी टीचर ने उसे कान से पकड़ कर डराया और धमकाया बच्चा इतना डर गया कि अब स्कूल जाने से डरता है।

इस सब के बाद जब रोज़ाना भास्कर की टीम ने स्कूल में जाकर देखा कि क्लास में बच्चो के बैठने वाले टेबलों पर गन्दी गन्दी गालियां लिखी थी और स्कूल बाथरूम में दीवारों पर जो लिखा वो तो हद ही कर दी इतने छोटे बच्चो के स्कूल में अगर ये कुछ चलता है तो वहा बचे क्या सीख ले रहे हैं इस सब के बारे में जब स्कूल के MD से बात करनी चाही तो उन्हों ने फोन नहीं उठाया

अगली खबर में हम आपको वीडियो और तस्वीरें के जरिए दिखाएं गे की स्कूल में क्या कुछ चलता है और वहां क्या कुछ लिखा है यही से अंदाजा लगा लेना वहा आपका बच्चा क्या सीख रहा है और आने वाला समय आपके बच्चे के लिए कितना ख़तरनाक होगा ऐसे स्कूल में अगर आपने शिकायत की तो हो सकता है आपके बच्चे को ही डराया धमकाया जाए

बहुत जल्द इस स्कूल की शिकायत पंजाब के शिक्षा मंत्री,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार व देश के गृह मंत्री, और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दी जाएगी की हमारे देश का आने वाला भविष्य यही बचे है इसे बचाना चाहिए और ऐसे स्कूलो पर करवाई होनी चाहिए