15 जुलाई तक बढ़ा सत्र, विपक्ष ने कानून-व्यवस्था और नशे पर घेरा
रोजाना भास्कर, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र गुरुवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ। सत्र अब 15 जुलाई तक चलेगा। सरकार आज धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी रोकने वाला कानून ड्राफ्ट रूप में पेश करेगी।
इसके अलावा, डैमों की सुरक्षा से CISF हटाने को लेकर 5 बिल सदन में रखे जाएंगे। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था, नशे और लैंड पूलिंग को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
विधानसभा में आज इन प्रमुख बिलों पर चर्चा होगी
रयात बाहरा और CGC यूनिवर्सिटी बिल
दुकान और वाणिज्यक प्रतिष्ठान संशोधन विधेयक
श्रम कल्याण निधि संशोधन विधेयक
पशु क्रूरता निवारण संशोधन विधेयक
सीएम भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष को हर सवाल का जवाब तथ्यों के साथ दिया जाएगा।