Uncategorized

कालोनाइजर की काली करतूत, पैसे लिए पर नहीं दी रमणीक एवेन्यू वासियों को कोई सुविधा

जालंधर (हरीश शर्मा). शहर का एक मशहूर कालोनाइजर आजकल काफी चर्चा में है। इसका कारण उसकी रमणीक एवेन्यू कालोनी और उसमें रहने वाले बाशिंदे हैं। कालोनाइजर ने बड़ी-बड़ी गप्पों और सब्जबाग दिखाकर लोगों को प्लाट बेचे। बड़े बड़े उद्योगपति, डाक्टर भी इस कालोनी में रहते हैं लेकिन उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जा रही। लोगों के हालात पिछड़े इलाकों जैसे हैं। उन्होंने अपने खून-पसीने की कमाई से कोठियां खड़ी कर लीं लेकिन अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनकी कोठियों की तरफ आने वाली सड़कों पर हर समय सीवरेज का पानी फैला रहता है। कहने को बड़े कद का यह कालोनाइजर सभी को कहता फिर रहा है कि उसकी कालोनी में कोई परेशानी नहीं है लेकिन इलाके के लोगों से बात की जाए तो तस्वीर एकदम साफ जाती है। भेड़चाल में लोगों ने उसकी कालोनी में जगह खरीद ली लेकिन अब पछताने के अलावा उन्हें कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा। लोग प्रदर्शन और निगम तक पहुंच तक करके देख चुके हैं। यहां तक कि प्रशासन तक बात पहुंचाई गई लेकिन शायद बड़े कद के कालोनाइजर की काली करतूतों के आगे सारे छोटे पड़ गए हैं। हम आपको रोज कालोनाइजर की काली करतूतों का खुलासा करके दिखाएंगे कि कैसे लोग ठगे गए और क्या हैं उनके हालात…

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *