Uncategorized

जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से परमात्मा की प्राप्ती होती है : तिवारी

जरूरतमंदों की मदद करना पुण्य का कार्य है : कमलदेव जोशी

जालंधर (दानिश आनंद). जोशी हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी ने 133वा मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया । संस्था ने 35 विधवा महिलाओ को राशन दिया । इस मौके पर विशेष के रूप में युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के प्रधान एंव युवा नेता सुशील तिवारी शामिल हुए । इस मौके पर तिवारी ने कहा कि नर सेवी ही नारायण सेवा है। शास्त्र इस बात का गवाह है कि नर की सेवा करने से भगवान प्रसन्न होते है। इसलिए हम सभी को मिलकर जरूरतमंद लोगो की सेवा करनी चाहिए और मुझे ख़ुशी है कि हमारे समाज में कमलदेव जोशी जैसे समाज सेवक है जो हर वक्त जरूरतमंद लोगो की सेवा करते हैं और हम सभी को जोशी जी के इस नेक में उनका साथ देना चाहिए । इस मौके पर संस्था के चेयरमैन कमलदेव जोशी ने बताया कि पिछले कई सालों से वह अपने एनजीओ को अपने साथियों के साथ चला रहे हैं जिसमें में गरीब परिवारों की समस्याओं जैसे की राशन कपड़े आदि बांधकर उनकी सहायता करते हैं उन्होंने ने कहा के जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुण्य का कार्य है । हर व्यक्ति को अपनी नेक कमाई में से ऐसे कार्य में अपना योगदान देना चाहिए । इस मौके पर पार्षद मिंटू , हैरी सिंह , अंजलि ,सीमा ,मंदीप कौर ,मंजीत सिंह ,टिंकू शारदा , जीता नागरा ,लकी सेहगल , संदीप अरोड़ा ,सतीश महाजन , अशवनी शर्मा ,किशन ,संदीप कुमार , डॉ जौहल , जिम्मी ,हरमेश चंद्र थापर ,आदि हाज़िर थे।

फोटो कैप्शन : जरूरतमंद लोगों को राशन देते हुए युवा नेता सुशील तिवारी , समाज सेवक कमलदीप जोशी , अशवनी शर्मा ,आदि

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *