जालंधर (हरीश शर्मा). लाला लाजपत राय नर्सिंग कालेज, गुलाबदेवी अस्पताल में सेहत प्रति जागरूकता पैदल मार्च निकाला गया। मार्च का उद्देश्य ‘अरोग्य मन, अरोग्य शरीर : लम्बी सेहतमंद उम्र’ था। आयोजन कालेज प्रिंसिपल डा. प्रो. आर पिरामिला विसागन की देखरेख में किया गया। इस मार्च का आरंभ मुख्य मेहमान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सिविल अस्पताल में हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके डा. राजेश पसरीचा सेक्रेटरी, कुमार राज एग्जीक्यूटिव मेंबर, दीपक चुघ एग्जीक्यूटिव मेंबर, डा. कुमुद पसरीचा, डा. श्रुति पसरीचा, डा. जसमीत बावा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सिविल अस्पताल, डा. राजेश बग्गा सिविल सर्जन, डा. सरोज बाला प्रिंसिपल सिविल नर्सिंग स्कूल ने पैदल मार्च में शिरकत की। मार्च पटेल चौक, वर्कशाप चौक से होते हुए गुलाब देवी अस्पताल तक निकाला गया। मार्च में विद्यार्थियों के अलावा प्रिंसिपल और अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया। विद्यार्थयों ने पोस्टर, पंफ्लेट आदि से लोगों को सेहत प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।