राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

अकाली उम्मीदवार अटवाल को देहात में चोट पहुंचाने की कोशिश, बसपा ने शुरू किया नाराज अकाली नेताओं के साथ मीटिंगों का दौर

जालंधर (हरीश शर्मा, हरिंदर). लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार ने अकाली दल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश शुरू कर दी है। मीटिंगों का दौर शुरू है और अंदर खाते अकाली दल के नाराज नेताओं को अपने साथ मिलाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। हलका करतारपुर में हलका इंचार्ज से पिछली जिला परिषद, ब्लाक समिति और पंचायती चुनाव कारण कई छोटे-बड़े लीडर देहात इलाके में अकाली दल से नाराज बैठे हैं, जिन पर डोरे डालने शुरू कर दिए गए हैं। यह वे लोग हैं, जो दलित वोट बैंक का रुझान बसपा की तरफ करके अकाली उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे नेताओं में अकाली दल के हलका इंचार्ज के खिलाफ काफी रोष है। हलका इंचार्ज अकाली दल के लीडरों की अनदेखी के कारण विधानसभा चुनाव में इसका नुकसान तो झेल ही चुके हैं और अब आने वाले लोकसभा चुनाव में अकाली उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस क्रम में बसपा उम्मीदवार ने मीटिंग की। बसपा उम्मीदवार घर-घर जाकर लोगों को अकाली दल और कांग्रेस की गलत नीतियों की जानकारी दे रहे हैं। सर्किल लांबड़ा, सदर, करतारपुर के गांव रायपुर रसूलपुर, बल्लां, काहनपुर, नूरपुर, रंधावा मसंदां, लिधड़ा, वरियाणा, अलीचक्क, कोटली, दुगरी, संघवाल, नंगल, जल्लोवाल, आलमगीर, जैतोवाली, मन्नण, दीनपुर, चमिआर, गाखलां, हुसैनपुर, सिंघां आदि में अपनी पैठ बना रहे हैं। इस बार ब्लाक समिति मेंबर रह चुके बल्लां के जसविंदर बल्ल के घर पहुंचे और बसपा का साथ देने के लिए कहा। ऐसी मुलाकात रोज हो रही हैं, जो अकाली-भाजपा उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल के लिए खतरे की घंटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *