कपूरथला गुरदासपुर

आप का कांग्रेस से समझौता हुआ तो भगवंत मान उठाएंगे यह कदम…. खैहरा के बारे में जाने क्या बोल गए भगवंत मान

जालंधर। दिल्ली में अगर आप व कांग्रेस का समझौता हुआ तो हम नहीं मानेंगे, हम बिलकुल उलट होंगे। फिर पूछा गया कि केजरीवाल दिल्ली में समझौता करने के लिए कांग्रेस से बात करती है तो भी हम नहीं मानेंगे।
मान जालंधर में बुधवार को पार्टी के प्रत्याशी जस्टिस जोरा सिंह मान के कार्यालय का उदघाटन करने के लिए आए थे। मान ने कहा कि पार्टी के तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उनहोंने कहा कि कांग्रेस व आप के बीच गठबंधन नहीं होगा, किसी सूरत में नहीं होगा। अगर दिल्ली में होगा तो मैं इसका विरोध करूंगा। मान ने खैहरा के बारे में कहा कि वह बीबी हरसिमरत कौर को जिताने के लिए बठिंडा गए हैं। वर्ना उसका बठिंडा में क्या जनाधार है, सिर्फ सौदा हुआ है। वह बीबी हरसिमरत कौर के खिलाफ एंटी इंकबेंसी वोट को अपनी तरफ खींच लेंगे ताकि वहां से अन्य पार्टी को वोट न जा पाए और बीबी आसानी से जीत जाये।
आप सांसद हरिंदर सिंह खालसा के भाजपा में जाने के बारे में मान ने कहा कि वह तो पहले ही भाजपायी थे, जब से सांसद बने तभी से अकाली दल भाजपा के गुणगान करते थे। उनका लोकसभा में साथ देते थे। तस्वीर तो पहले ही साफ थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *