Rb Uncategorized

वीरवार फिरोजपुर में स्थित हजरत पीर बाबा शेर शाह वली की दरगाह पर सालाना उत्सव मेला

कृष्ण जैन : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्टूबर के पहले वीरवार फिरोजपुर में स्थित हजरत पीर बाबा शेर शाह वली की दरगाह पर सालाना उत्सव मेला मनाया गया इस साल कोविड-19 नजर रखते हुए प्रशासन की तरफ से दी गई हिदयित्वों का पालन करते हुए 6 तारीख को पहले झंडे की रस्म करके शाम को मेहंदी की रसम की गई और 7 को सुबह बाबा जी की मजार पर स्नान करवा कर सेवादारों द्वारा धूम-धड़ाके के साथ केक काटा गया|

सलाना उत्सव की शुरुआत की गई और सारा दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा दरबार को फूलों से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया हर वर्ष बाबा शेर शाह वली जी के सालाना उत्सव पर श्रद्धालु दूर-दूर से बाबाजी के समक्ष माथा टेकने आते हैं यह जानकारी देते हुए वहां के मुख्य सेवादार ने बताया कि इस बार बाबाजी का सालाना उत्सव कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सादे तरीके से मनाया गया|

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *