धर्म

भगवान वाल्मीकि शक्ति क्रांति सेना ने किया बाबा साहेब अंबेडकर को याद, निकाली जागृति यात्रा

जालंधर (हरीश शर्मा). भगवान वाल्मीकि शक्ति क्रांति सेना की तरफ से बाबा साहेब डा, भीमराव अंबेडकर जी के पवित्र जन्म दिवस के संबंध में विशाल जागृति यात्रा अली मोहल्ला से शुरू होकर भगवान वाल्मीकि चौक से होती हुई डा, अंबेडकर चौक तक निकाली गई। इसका मुख्य उद्देश्य भगवान वाल्मीकि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा समाज में नशाखोरी और अंधविश्वास को खत्म करना है। यात्रा के चेयरमैन राजीव खोसला ने बताया कि जागृति यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा नशे को जड़ से खत्म करना है। प्रधान गोरा ने बताया कि डा, आंबेडकर ने अपना सारा जीवन समाज ही नहीं, बल्कि देश के योगदान में लगाया है। भारत देश उनके सहयोग को कभी भूल नहीं सकता। अश्विनी बब्बू ने जागृति यात्रा में आए हुए लोगों का धन्यवाद किया तथा समाज को डाक्टर अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने का संदेश दिया ताकि आने वाली पीढ़ी डा, अंबेडकर के मार्ग पर चलकर समाज तथा देश का कल्याण कर सकें। इस मौके रिंकू दानव प्रचारक, साजन, पंकज बत्रा, रिंपी, अमृत खोसला, राजकुमार राजू, अजय पाल, सोनू, ऋषि, सुनील दत्त, बॉबी, सतनाम बिट्टा, विजय हंस, सनी खोसला, सिकंदर खोसला व अन्य मौजूद थे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *