राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

देश को सशक्त बनाने के लिए अच्छी लीडरशिप की जरूरत, यह सिर्फ मोदी के बस की बात : उर्मिल वैद

जालंधर (हरीश शर्मा). मिशन मोदी अगेन पीएम की प्रदेश अध्यक्षा उर्मिल वैद ने जिलाध्यक्षा रानी सरीन की अध्यक्षता में बशीरपुरा मण्डल-5 की उपाध्यक्षा नरिन्दर कौर के निवास स्थान पर बैठक ली, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्षा किरण थापर ज़िलाअध्यक्षा रानी सरीन, जिला महासचिव, दिवा जेटली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रिज बाला, ज़िला सचिव लाडी ढल्ला, विशेष तौर पर पहुंचीं।
उर्मिल वैद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश को सशक्त और विकासशील बनाने के लिए अच्छी लीडरशिप की ज़रूरत है जोकि हमें भारतीय जनता पार्टी से नरेंद्र मोदी जी दे सकते हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और चुनाव मे महिलाओं की भूमिका अहम होती है। उर्मिल वैध ने महिलाओं से आह्वान किया कि कमर कस लें, मोदी जी को दोबारा प्रधान मंत्री बनाने के लिए। पंजाब से अकाली-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताना है। जालंधर से हमें अकाली-भाजपा गठबंधन से बहुत ही नेक बेदाग छवि वाले उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल मिले हैं। हम उन्हें बहुमत से जिताकर पार्लियामेंट में भेज कर मोदी जी के हाथ मजबूत करेंगे। इस दौरान रानी सरीन ने महिलाओं को चुनावों में पूरा सहयोग देने की अपील की।
बैठक में किरण बाला, विजय कुमारी, किरपाल कौर, नीरू पाठक, विपना, मीना कुमारी, राणो, उषा रानी, मधु, श्वेता मेहता, कांता रानी, मीनू बाला, रानी, दीपा, शैफाली दत्ता, उर्मिला शर्मा, अर्चना, उर्मिल देवी, रेखा देवी, रेणु, रूपा ठाकुर, रेणु मेहता, वीना देवी, जसबीर कौर, अमरजीत कौर, ऊषा रानी, सुखवंत कौर, ऋचा यादव, उमा रानी, प्रतिभा और आशा रानी मौजूद थीं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *