Top News राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

गोवा में मध्यरात्रि ‘सियासी फेरबदल’, MGP के दो विधायक BJP में शामिल

नई दिल्ली. गोवा में मंगलवार को देर रात बीजेपी सरकार में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के तीन में से दो विधायक अपनी पार्टी के नेता और सरकार में डेप्युटी सीएम सुदिन धवलीकर को अकेला छोड़ बीजेपी के पाले में आ खड़े हुए। इन दोनों विधायकों ने स्पीकर के सामने बीजेपी में विलय की अर्जी भी दे दी है।

40 सदस्यीय विधानसभा में अब बीजेपी के 14 विधायक हो गए हैं। एमजीपी विधायक मनोहर अजगांवकर और दीपक पावसकर ने विधायक दल को भाजपा में विलय करने के लिए एक पत्र दिया, जिसे गोवा विधानसभा अध्यक्ष माइकल लोबो ने 1:45 बजे मंजूरी दी। हालांकि MGP के तीसरे विधायक सुदीन गवलकर ने पत्र पर दस्तखत नहीं किए हैं। मनोहर अजगांवकर राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री हैं और धवलिकर डिप्टी सीएम हैं। तीन में से दो विधायकों ने विलय किया है, जिससे वह दलबदल विरोधी कानून से बच जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *