राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

जिला चोण अधिकारी साब, बीडीपीओ गलत कम्म करी जांदा, चोणां दी उल्लघणा रोको…

जालंधर (हरीश शर्मा). लोकसभा हलका जालंधर के अधीन आते भोगपुर के बीडीपीओ की अकाली दल ने डीसी कम जिला चुनाव अधिकारी को शिकायत दी है। उन्होंने बीडीपीओ की बदली किए जाने की मांग रखी है। इस बारे दी गई शिकायत में आदमपुर के ब्लाक भोगपुर के बीडीपीओ राम लुभाया के बारे बताया गया कि वह पिछले 25 साल से भोगपुर में ही तैनात है। उसका आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी इसी हलके से संबंधित हैं। अधिकारी पंजाब सरकार की शह पर कांग्रेस प्रत्याशी की मदद कर रहा है औऱ पंचायत को कांग्रेसी प्रत्याशी को मिलने के लिए प्रैशर बना रहा है। अकाली दल की ने आरोप लगाया है कि गांव लड़ोया की पंचायत को कांग्रेस को वोटें डालने के लिे धमकियां दे रहा है। यह भी आरोप है कि बीडीपीओ कहा जा रहा है कि पंचायतों को तब तक चार्ज नहीं दिया जाएगा, जब तक वे कांग्रेस के प्रत्याशी को वोटें नहीं डालते। विधायक पवन टीनू की अगुवाई में शिकायत देने के मौके सरपंच रविंदर सिंह, परमजीत सिंह, ज्ञान कौर, अरुणा रानी पंच, अमृत सिंह पंच, दोआबा दफ्तर इंचार्ज गुरप्रीत सिंह खालसा मौजूद थे।

2007 से 2012 तक क्यों नहीं अकाली दल ने 25 साल तैनाती की शिकायत
इस सबके दूसरी तरफ एक बार निगाह दौड़ाएं तो अकाली दल का आरोप है कि बीडीपीओ 25 साल भोगपुर में ही तैनात है लेकिन 2007 से 2012 तक अकाली दल की सरकार रही। क्या तब इस बात का ध्यान नहीं आया। अब लोकसभा चुनाव के दौरान ही बीडीपीओ की शिकायत की गई है। अगर इससे पहले कोई कंप्लेंट की गई है तो उस पर कार्रवाई क्या हुई यह भी विचार योग्य मुद्दा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *