Top News राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

मोदी ने किया आचार सहिता का उल्लंघन, टिकट पर छपी थी तस्वीर, आयोग ने मांगा जवाब

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके कटघरे में खुद प्रधानमंत्री मोदी ही आ गए है। रेलवे और एयर इंडिया की टिकट पर छपी पीएम मोदी की तस्वीरों को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
रेलवे और एयर इंडिया की टिकट पर प्रधानमंत्री मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तस्वीरें छपी हैं। आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी रेल टिकट से प्रधानमंत्री की तस्वीरें क्यों नहीं हटाई गई और तस्वीर लगी हवाई यात्रा पास क्यों जारी की गई। आयोग ने रेल मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह बोर्डिंग पास वही है जो जनवरी में हुए वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के दौरान छपे थे और तस्वीरें ‘तीसरे पक्ष’ के विज्ञापनों का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इसका एयर इंडिया से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा था कि हम जांच कर रहे हैं कि क्या तीसरे पक्ष के विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं। अगर आते होंगे तो इन्हें हटाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *