Crime

लुटेरों ने दी जालंधर पुलिस कमिश्नर को चुनौती/कॉलोनाइजर ने सरकारी लाइटें तक बंद करवा रखी है/ रमणीक एवेन्यू में महिला से लूट

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा) जालंधर की पठानकोट रोड पर काफी चर्चा में रही स्थित रमणीक एवेन्यू मैं एक्टिवा सवार दो लुटेरों ने सैर कर रही एक महिला किरण धीर पत्नी अरुण धीर वासी 181 रमणीक एवेन्यू महिला को धक्का मारने के बाद लूट लिया लुटेरे महिला से मोबाइल फोन व सोने की चेन छीनकर फरार हो गए लुटेरों द्वारा महिला को धक्का मार कर गिराने से महिला की बाजू टूट गयी व काफी चोटे लगी जिससे लोगों की मदद से निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया मौके पर पहुंचे महिला के बेटे राघव धीर ने थाना नंबर 8 की पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है बता दें कि शहर का एक मशहूर कालोनाइजर पिछले दिनों काफी चर्चा में था जिसका कारण उसकी रमणीक एवेन्यू कालोनी और उसमें रहने वाले लोग थे। कालोनाइजर ने बड़ी-बड़ी गप्पों और सब्जबाग दिखाकर लोगों को प्लाट बेचे थे बड़े बड़े उद्योगपति, डाक्टर इस कालोनी में रहते हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई सुविधा नहीं दी इस कॉलोनी में कॉलोनाइजर ने सरकारी लाइटें तक बंद करवा रखी है।रमणीक एवेन्यू में अंधेरा होने के कारण अक्सर वारदातें होती रहती है इस बारे में रमणीक एवेन्यू में रहने वाले लोगों ने रमणीक एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी की और से कॉलोनाइजर व पुलिस प्रशासन को पहले भी कंप्लेंट दे रखी है कॉलोनाइजर का बढ़ा कद होने के कारण अभी तक ना कॉलोनी में लाइटें चली ना ही पुलिस सुरक्षा बलों की ओर से कोई सुविधा मिल पाई।
लुटेरों ने दी जालंधर पुलिस कमिश्नर को चुनौती लोकसभा के इलेक्शन होने के कारण शहर में जगह जगह सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व डीसीपी
इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह सुबह होते ही खुद नाकों पर गाड़ियां चेक कर रहे थे लेकिन रात के अंधेरे में पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों की लुटेरों ने पोल खोल कर रख दी केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात है पुलिस भारी सुरक्षा प्रबंधों का दावा कर रही है फीर बी लुटेरे वारदात करने के बाद आराम से निकल गए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *