Covid19 Rb Top News Uncategorized चंडीगढ़ नई दिल्ली

100 साल पुराने हिंदू मंदिर पर हमला कर काफी नुकसान किया, पढ़ें पूरी खबर

रोज़ाना भास्कर ब्यूरो : पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की एक नई घटना सामने आई है। दरअसल, रावलपिंडी शहर में 100 साल से भी अधिक पुराने मंदिर पर अज्ञात लोगों के एक समूह ने हमला किया है। पुलिस को मिली शिकायत में यह बात कही गई है। इस मंदिर के नवीकरण का काम चल रहा है, शिकायत के अनुसार शहर के पुराना किला इलाके में शनिवार शाम साढ़े सात बजे 10 से 15 लोगों के समूह ने मंदिर पर हमला किया और ऊपरी मंजिल के मुख्य द्वार तथा एक अन्य दरवाजे के साथ-साथ सीढ़ियां भी तोड़ दीं।
इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) उत्तरी जोन के सुरक्षा अधिकारी सैयद रजा अब्बास जैदी ने रावलपिंडी के बन्नी थाने में शिकायत दी, उनका कहना है कि मंदिर के सामने कुछ अतिक्रमण किया गया था, जिसे 24 मार्च को हटा दिया गया। मंदिर में धार्मिक गतिविधियां शुरू नहीं हुई हैं और न ही वहां पूजा के लिये कोई मूर्ति रखी गई है। उन्होंने मंदिर और उसकी पवित्रता को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *