राजनीति लोकसभा चुनाव-2019

नौजवान देश भक्ति का नशा करेगे तो भारत विशव गुरु बनेगा-सोनिका चौहान..कॉलेज विद्यार्थियों ने नशो के खिलाफ शार्ट फ़िल्म रिलीस की

पंजाबी एक्ट्रेस सोनिका चौहान,पंजाब भाजपा पूर्व प्रधान कमल शर्मा ने शिरकत की

पंजाब मे बच्चो को परिवारिक संस्कार देने का चलन घटा इसीलिए नशा बड़ा-कमल शर्मा

कैप्शन-नशो के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री मे पहुंचे कमल शर्मा,पंजाबी कलाकार सोनिका चौहान,के.डी भंडारी,महिंदर भगत,विनोद शर्मा,रमन पब्बी,अमरजीत अमरी,हैप्पी दीवान व अन्य

जालंधर रोजाना भास्कर.(हरीश शर्मा)पंजाब मे तेजी से बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए कॉलेज विद्यार्थियों ने भी अपने कदम मिला सरकारो,पुलिस विभाग एवं राजनीतिक दलो के साथ चलना शुरू कर दिया है।कुछ समय पहले राष्ट्रीय पुरस्कार लेने वाली आटे की चिड़ी माँ बेटे की कहानी पर डाक्यूमेंट्री तैयार करने वाले मल्टीमीडिया कोर्स के बच्चे बिनीत दीवान,शुभम वर्मा,गौरव लूथर के साथ प्रमुख प्रोडूसर वरुण वर्मा,निखिल जामवाल,हेमंत शर्मा ने नशो के खिलाफ शॉट फ़िल्म डाक्यूमेंट्री वर्कशॉप चौक के नजदीक एक होटल मे पंजाब भाजपा पूर्व प्रधान कमल शर्मा,पंजाबी सिनेमा की प्रमुख कलाकार सोनिका चौहान ने की।इस अवसर पर डाक्यूमेंट्री तैयार करने वाले बच्चो ने सभी आए अतिथियों को पुष्प देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कमल शर्मा ने सभी बच्चो को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा पंजाबियों ने सदैव देश की रक्षा की लड़ाई खुद लड़ी है उसी तरह पंजाब मे इस नशे की लड़ाई को नौजवान लड़ेंगे।शर्मा ने कहा आज पजाब मे बच्चो को पारिवारिक संस्कार देने का चलन घटने से नशा बडा जिसके लिए हर पारिवार के सदस्यों को आगे आना होना।इस अवसर पर पंजाबी फिल्मों की प्रमुख एक्ट्रेस सोनिका चौहान ने कहा आज इन बच्चो ने इस तरह की शुरुआत कर समाज के लिए बहुत बड़ी मिसाल पैदा कर दिखाई जिसका श्रेय इनके परिवारों को जाता है।सोनिका ने कहा पंजाब के नौजवान देश भक्ति का नशा करेगे तो भारत विशव गुरु बनेगा।इस अवसर पर पूर्व विधायक के.डी भंडारी,महिंदर भगत,विनोद शर्मा,रमन पब्बी,अमरजीत सिंह अमरी,सुनील ज्योति,सुभाष सूद,अशवनी दीवान हैप्पी,भगवंत प्रभाकर,कंवलजीत सिंह बेदी,सुशील शर्मा,मनोहर धवन,वरुण शर्मा,राजीव ढींगरा,अमित भाटिया,संजीव मनी,मनीष विज,अशोक सरीन हिक्की,आशीष सहगल,गौरव राय,परेश कपूर,कंवलजीत कपूर,श्रीराम जग्गी,आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *