Crime

जालंधर मैं पिछले दिनो काफी चर्चा में रही कॉलोनी में आज एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। 2 कालोनी में रह रहे लोगों का कहना कि वह अपने घरों में बी सुरक्षित नहीं। 3 लोग अपने घर सस्ते दामों पर बेचने को तैयार हैं।

जालंधर (हरीश शर्मा)जालंधर मैं पिछले दिनो काफी चर्चा में रही कॉलोनी में आज एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।पठानकोट रोड पर स्थित रमणीक एवेन्यू में एक व्यक्ति की लाश मिली जिसके बाद वहां भारी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गई और लाश को कब्जे मैं लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थाना आठ की पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अमित झा पुत्र घनश्याम झा निवासी बाबा दीप सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है मिली जानकारी के अनुसार मृतक यहां अपनी धर्मपत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था और मृतक अमित झा घर का खर्च चलाने के लिए किस्तों पर सामान बेचने का काम करता था मृतक के परिजनों के अनुसार वह कल शाम से लापता था।अमित के मकान मालिक ने बताया कि कल शाम 5 बजे के करीब अमित उनको रास्ते में मिला था पूछने पर अमित ने बताया कि वह किसी से अपने पैसे लेने जा रहा है वह पैसे लेकर ही घर जाएगा। लेकिन वह घर नही पहुंचा। और उसकी लाश एक खाली प्लॉट में पड़ी हुई मिली।वही रमणीक एवेन्यू में रह रहे लोगों का कहना है कि रमणीक एवेन्यू में पहले तो चोरी लूट इत्यादि जैसी वारदातें होती रहती थी इस बार तो कॉलोनी में एक व्यक्ति की लाश मिल गई जिससे क्लोनी में रहने वाले सभी लोगों के मन में एक दहशत का माहौल बना हुआ है रमणीक एवेन्यू वेलफेयर सोसायटी ने बताया कि कलोनी में ना कोई सिक्योरिटी है ना ही कोई सिक्योरिटी गार्ड रमणीक एवेन्यू में रह रहे लोगों ने बताया कि सिक्योरिटी को लेकर वह कई बार क्लोनाइजर से भी बात कर चुके हैं कि उनको कॉलोनी में सिक्योरिटी मुहैया करवाई जाए लेकिन उनकी एक न सुनी गई कालोनी में रह रहे लोगों का कहना है कि वह अपने घरों में बी सुरक्षित नहीं है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह अपनी व अपने परिवारों की सुरक्षा को देखते हुए अपने घर सस्ते दामों पर बेचने को तैयार हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *