धर्म

श्री शिव रसिक मंडल गोपाल नगर की और से 28वीं बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना। बम बम भोले के जयकारो से गूंज उठा महानगर।

जालंधर रोज़ाना भास्कर(rb)श्री शिव रसिक मंडल गोपाल नगर की और से 28वीं बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए शिव भक्तों का जत्था श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड से बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा के रूप में आज शाम को रवाना हुआ।


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह जत्था शिव रसिक मंडल के चेयरमैन जितेंद्र कुमार जेके व प्रधान संजीव जोशी की देखरेख में रवाना हुआ । जिसमें सैकड़ों की तादात में शिव भगत एसी बसों वा टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर कश्मीर की वादियों में स्थित बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन करेंगे। इस जत्थे का महालक्ष्मी मंदिर के प्रधान दर्शन लाल शर्मा व मंदिर कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया व माँ लक्ष्मी के आशीर्वाद के साथ झंडी दिखाकर बाबा बर्फानी के दर्शनों हेतु रवाना किया। मंडल के चेयरमैन जितेंद्र कुमार जे.के व मंडल प्रधान संजीव जोशी ने बताया यह उनकी लगातार 28वीं यात्रा है जिसमें वह पंजाब से ही नहीं हिंदुस्तान से दूर दूर से आए शिव भक्तों को जत्थे के रूप में इकट्ठा कर बाबा बर्फानी के दर्शनों हेतु कश्मीर की वादियों में लेकर जाते हैं । यात्रा में जाने वाले शिव भक्तों के लिए मंडल की ओर से आने-जाने की सुविधा के साथ साथ पीने के लिए मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक, जूस तथा खाने के लिए अलग-अलग प्रकार के सामग्री व् मेडिकल सुविधा की व्यवस्था भी की जाती है । यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो इसके लिए मंडल की ओर से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है ।इस शोभायात्रा में शिव रसिक मंडल के सेक्रेटरी नरेश कुमार ने अपनी कमेटी सदस्य
पवन कुमार, अजय कुमार,
राजू अभिनंदन,
वंश जोशी,सरोज ओहरी व अन्य शिव भक्तों के साथ मिलकर यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों को बसों व् टेंपो ट्रैवलर में सीट नंबर देने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई । इस शोभा यात्रा में शिव भक्त रिंकू सरना शिव भोले के विशाल त्रिशूल को कंधे पर उठा कर यात्रा में
आगे- आगे चलते रहे ।
बाजे गाजे के साथ झूमते नाचते गाते हुए यह जत्था महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड से पैदल चलता हुआ पठानकोट बाईपास से बसों व् टेंपो ट्रैवलर में बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शनों हेतु रवाना हुआ

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *